उत्तरप्रदेश : सरसों तेल के रूप में बेचा जा रहा जहर, लगाया गया नामी कंपनी का नकली स्टीकर

By: Ankur Sat, 31 July 2021 8:05:40

उत्तरप्रदेश : सरसों तेल के रूप में बेचा जा रहा जहर, लगाया गया नामी कंपनी का नकली स्टीकर

प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मामला सामने आया जहां अपने फायदे के लिए शातिर सरसों के तेल के रूप में जहर बेचने का काम कर रहे हैं। यहां खोराबार क्षेत्र के मोतीराम अड्डा के समीप रामपुर अहिरवाती में शनिवार को खोराबार पुलिस ने छापा मारकर एक मकान से 75 गैलन नकली सरसों का तेल बरामद किया है। इसमें शातिर दो कंपनियों का नकली स्टीकर लगाकर गैलन में सरसों का तेल बेंच रहे थे। यह धंधा कई महीनों से चल रहा था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही धंधेबाज भाग निकले थे। बताया जा रहा है कि कंपनियों का स्टीकर लगाकर यह तेल वे दुकानदारों को सस्ता रेट पर बेच रहे थे। पुलिस विधिक कार्रवाई करने में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, मोतीराम से झंगहा जाने वाली सड़क पर रामपुर अहिरवाती निवासी गिरजा निषाद के मकान में किराए का कमरा लेकर धंधेबाज दो कंपनियों (पंतजलि एवं सपोला) का नकली स्टीकर लगाकर गैलन में सरसों का तेल बेंच रहे थे। बताया जा रहा है कि जिन कंपनियों का नकली स्टीकर लगाकर तेल बेचा जा रहा था, उससे संबंधित किसी व्यक्ति की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने यहां छापा मारा। पुलिस की गाड़ी पहुंचने से पहले ही धंधेबाजों को शायद इसकी भनक लग गई और वे सामान छोड़कर भाग निकले। पुलिस को यहां से पांच-पांच लीटर के 75 गैलन में भरा कुल 375 लीटर नकली सरसों का तेल मिला है। मौके से दो ड्रम एवं कुछ खाली गैलन भी बरामद हुआ है।

ये भी पढ़े :

# आधी आबादी को वैक्सीन लगाने के बावजूद अमेरिका में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, लागू होंगे नए प्रतिबंध

# अमेरिका: अपने 7 साल के भतीजे और 5 साल की भतीजी के शव कार में रखकर महीनों से घूम रही थी महिला, की गई गिरफ्तार

# Tokyo Olympic : लोंग जंप में भी कमाल नहीं दिखा सके भारतीय एथलीट, जोकोविक खाली हाथ लौटे

# उत्तरप्रदेश : नवविवाहिता ने फांसी लगा दी जान, ससुराल वालों पर दर्ज हुआ दहेज हत्या का मुकदमा

# इजरायल : नवजात बच्ची के पेट में पल रहे थे एक से ज्यादा भ्रूण, हड्डियां और हार्ट हो चुके थे विकसित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com